झालावाड़ में राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान महापंचायत के रामपाल जाट ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि आगामी 29 जनवरी को राजस्थान में गांव बंद आंदोलन होगा, जिसका अभिप्राय गांव का व्यक्ति गांव में, गांव का उत्पादन गांव में रहेंगा। अभी तक किसानों को आन्दोलनों में लड़ाई के लिए कमाई छोड़ना अपरिहार्य रहता था। जबकि इस आंदोलन में व्यक्ति गांव में रहते हुए कमाई का काम कर सकेगा। यानि लड़ाई एवं कमाई साथ साथ चल सकेगी। जिसमें राजस्थान के 45, 537 गांवों को इस आन्दोलन में सम्मिलित होने का आह्वान किया गया हैं। इस आंदोलन में गांव का व्यक्ति गांव में रहेगा, गांव का उत्पाद गांव में रहेगा। आपातकालीन स्थितियों को छोड़कर बस, जीप, रेल या अन्य किसी भी यातायात साधन का उपयोग नहीं किया जावेगा। यदि किसी को गांव का कोई उत्पाद खरीदना होगा तो उसे गांव में आकर खरीदने की सुविधा रहेगी इससे खरीदनें वालों को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिल सकेंगा। वहीं खाद्य वस्तुओं में मिलावट के दुष्परिणामों से बचने का विकल्प उपलब्ध रहेगा।
Post a Comment