विडियो कॉन्फ्रेन्सिंग: मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम कल


झालावाड़
: मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम से प्रदेश के समस्त जिले विडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जुडे़ंगे। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम 12 जनवरी को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम में ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री एवं झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्टर सत्यनारायण आमेटा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान जिले में नवनियुक्त पुलिस विभाग के 200, स्वास्थ्य विभाग के 40, शिक्षा विभाग के 22 तथा वित्त विभाग के 42 कार्मिकों को वेलकम किट एवं नियुक्ति-पत्र प्रदान किए जाएंगे। वही कार्यक्रम के दौरान जिले में ऊर्जा विभाग, शिक्षा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, पंचायती राज विभाग सहित अन्य विभागों के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया जाएगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post