डिप्टी सीएम एक बार फिर घुमाई तलवार, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मन्दसौर | मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा की अखाड़े में तलवार बाजी का  एक विडीयो सामने आया है। उप मुख्यमंत्री देवड़ा मंदसोर जिले के दौरे पर हैं। जिले के लदुसा गांव में आयोजित धार्मिक आयोजन में खुद को नहीं रोक पाए और जगदीश देवड़ा ने अखाड़े में तलवार घुमाई। पुर्व में भी कई आयोजनो में जगदीश देवड़ा के अखाड़े के मैदान में करतब के विडीयो सामने आ चुके है। आज एक बार फिर मंत्री देवड़ा का तलवार घुमाते हुवे विडीयो सामने आया है, जो कि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post