सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन रैली MLA, कलेक्टर व SP ने दिखाई हरी झण्डी

झालावाड़ जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा माह के तहत भवानीमण्डी मेला मैदान से डग विधायक कालूराम मेघवाल, जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ एवं पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने पुलिस विभाग के माध्यम से आयोजित सड़क सुरक्षा के नियमों की जागरूकता हेतु वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मौके पर विभिन्न भामाशाहों के माध्यम से प्राप्त करीब 250 हेलमेट आमजन को वितरित किए गए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी छत्रपाल चौधरी, नगर पालिका भवानीमण्डी के अध्यक्ष कैलाश बोहरा, पंचायत समिति भवानीमण्डी के प्रधान सुल्तान सिंह, नगर पालिका भवानीमण्डी ईओ मनीष मीणा, विकास अधिकारी जीनू वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post