अवैध अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर; सड़क किनारे अवैध घुमटियो पर प्रशासन की सख्ती

 

मंदसौर जिले के सीतामऊ नगर की सड़कें एवं यहां के चौराहे अवैध अतिक्रमण से घिरे हुए हैं, सड़क किनारे फैले अतिक्रमण के कारण नगर में आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं ट्राफ़िक जाम की समस्या से भी लोग काफ़ी परेशान हे। जिसके चलते आज सीतामऊ एसडीएम शिवानी गर्ग ने सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण कर लगाई गई घुमटियो पर सख़्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने अवैध गुमटियों पर चलाया बुल्डोजर,  सीतामऊ में एसडीएम शिवानी गर्ग के नेतृत्व में नगर परिषद की पूरी टीम ने पुलिस प्रशासन की मोजुदगी में अतिक्रमण हटाने की बड़ी मुहिम शुरू की , सीतामऊ प्रशासन ने तहसील कार्यालय से लेकर श्री राम विद्यालय, लदुना चोराहा एवं शासकीय अस्पताल तक सड़क किनारे फैला अवेध अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। आपको बता दें कि सीतामऊ में अतिक्रमण को लेकर काफी दिनों से लोगों में रोष व्याप्त था , खास कर लदुना चौराहे की स्थिति काफी खराब है, यहाँ हर आधे घण्टे में जाम की स्थित निर्मित हो रही थी जिसको देखते हुए आए एसडीएम शिवानी गर्ग ने सख्ती से करवाही करते हुए, अवैध घुमटियो ओर दुकानो के बाहर किया गया अतिक्रमण हटाया गया , अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के बाद नगर स्वच्छ और साफ तो दिखेगा ही साथ ही ट्रैफिक जाम की स्थिति से भी लोगो को निजात मिलेगा। इस बड़ी कार्रवाई के दौरान सीतामऊ एसडीएम  शिवानी गर्ग,  एसडीओपी दिनेश प्रजापती, नगर पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीवन राय माथुर , नायब तहसीलदार, कस्बा पटवारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस व नगर परिषद के कर्मचारियों मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post