गुर्जर समाज में जनआक्रोश; सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड को हटाने का मामला

 

झालरापाटन के सेमली सांखला गांव में सम्राट मिहिर भोज के बोर्ड को अज्ञात लोगों द्वारा हटाए जाने से गुर्जर समाज में आक्रोश फैल गया। शुक्रवार सुबह बोर्ड गायब होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने रुण्डलाव चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शन में गांव मंगल, चंदियाखेड़ी, चंदलोई, सेमली, सालरिया, कालाकोट, निमोदा और झालरापाटन के निवासियों ने हिस्सा लिया। सौदान गुर्जर, सुरेंद्र, मुकेश समेत कई स्थानीय नेताओं के नेतृत्व में लोगों ने सड़क पर पत्थर रखकर यातायात रोक दिया और जमकर नारेबाजी की। घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण और पुलिस उपअधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यह बोर्ड लंबे समय से वहां स्थापित था। जिसे अचानक हटा दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने बोर्ड को तत्काल पुनर्स्थापित करने और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post