भवानीमंडी: लायंस क्लब रायल भवानीमंडी द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर निपानिया उदा एवं बिसतुनिया ग्राम गौशाला में गौवंश को हरा चारा खिलाया। पक्षियों को दाना डाला व श्वानों को रोटी डाली गई। सेवाकार्य के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा ने सभी को मकर संक्रांति की बधाई के साथ- साथ गौमाता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों के साथ-साथ ग्रामवासियों ने भी गौमाता की सेवा करने का प्रण लिया। गांव में कोई भी जिव भूखा न रहे, इस संकल्प के साथ मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष कैलाश बोहरा, क्लब अध्यक्ष कालुलाल सालेचा, सरपंच मदनसिंह राठौड़, क्लब सदस्य चैनसिंह सिसौदिया, गणेश सालेचा, अख्तर अली, पियुष बोहरा, मनीष सालेचा, विक्रम सिंह, तुफान सिंह, शीतल जैन, रामसिंह, गोपाल सिंह,अभय चौरड़िया, रण सिंह, भैरू लाल चौधरी, भेरु सिंह, नारायण सिंह उपसरपंच आदि उपस्थित रहे।
मकर संक्रांति पर्व पर लायन्स क्लब ने की गौसवा, पक्षियों को डाला दाना
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment