प्रयागराज महाकुंभ में राजस्थान मंडप तैयार, निशुल्क आवास, भोजन व चिकित्सा सुविधाएं


झालावाड़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर राजस्थान से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं लिए प्रयागराज में राजस्थान मंडप तैयार करवाया गया है। वहां निशुल्क आवास, भोजन व चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के शाही स्नान सहित इस मेले में भाग लेने वाले राजस्थान के श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के पुण्यलाभ प्राप्त कर सकें, इसके लिए सरकार ने व्यापक व्यवस्थाएं की हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से इनका लाभ लेने की अपील की है। यह राजस्थान मंडप, प्लॉट नं. 97, सेक्टर-7, कैलाशपुरी मार्ग, प्रयागराज में है। यहां डबल बेड, अटैच लैटबाथ युक्त 49 टेंट व 30 बेड डोरमेट्री में निशुल्क आवास, भोजन, चिकित्सा आदि की व्यवस्थाओं के साथ हेल्प 0294-2426130 पर संपर्क करें डेस्क, कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है। किसी भी प्रकार की सहायता व जानकारी के लिए कंट्रोल रूम (9929860529, 9887812885) अथवा देवस्थान विभाग के राज्य नियंत्रण कक्ष (0294-2426130) पर संपर्क किया जा सकता है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post