भवानीमंडी : ‘‘बचपन बचाओ - नशा और मोबाइल की लत मिटाओ’’ थीम पर सोमवार 20 जनवरी को दशहरा मेला मैदान भवानीमंडी में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण एवं जिला कलक्टर के साथ संवाद कार्यक्रम में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ विद्यार्थियों को नशे व मोबाइल की लत के विरूद्ध शपथ दिलायेंगे। विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। साथ ही सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में संस्था प्रधान विद्यार्थियों को शपथ दिलाएंगे। इसके तहत प्रातः 11 बजे जिले में करीब 2 लाख विद्यार्थी एक साथ शपथ लेंगे। यह कार्यक्रम झालावाड़ जिले में स्वस्थ व जागरूक समाज बनाने के लिए सभी को प्रेरित करने के साथ- साथ समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।
इस संदर्भ में शुक्रवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे और मोबाइल की लत के खतरों के प्रति सचेत करने के साथ-साथ स्वस्थ्य और सकारात्मक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। सामूहिक शपथ न केवल विद्यार्थियों में अनुशासन और एकजुटता की भावना को बढ़ायेगी बल्कि विद्यार्थियों को अपने व्यवहार में बदलाव लाने, दूसरों को प्रेरित करने और स्वयं की जिम्मेदारी निभाने के लिए संकल्पित करेगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी शम्भुदयाल मीणा ने बताया कि वर्तमान में बच्चों एवं युवाओं में नशे की बढ़ती लत एक गंभीर चिंता का विषय है। एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण के अनुसार, 10 से 17 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 1.48 करोड़ बच्चे और किशोर विभिन्न नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं। इसके साथ-साथ बच्चों में बढ़ती हुई मोबाइल की लत भी बच्चों को बौद्धिक और शारीरिक गतिविधियों से दूर करती जा रही है। यह लत उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। यह समस्या बड़े और छोटे दोनों शहरों में तेजी से फैल रही है। जहां बड़े शहरों में नशे की उपलब्धता और तस्करी के कारण यह समस्या अधिक गंभीर रूप ले रही है वहीं अब तस्कर अपने जाल छोटे शहरों में भी फैलाने लगे है साथ ही बच्चों में मोबाइल के प्रति दीवानगी छोटे व बढ़े शहरों में एक समान है। नशे व मोबाइल की लत के कारण हमारी नई पीढ़ी जो कि देश का भविष्य है उनका भविष्य खतरे में जा रहा है।
उन्होंने बताया कि झालावाड़ जिले के विद्यार्थियों को इन समस्याओं से बचाने के लिए जिला कलक्टर ने एक सकारात्मक पहल करते हुए झालावाड़ जिला मुख्यालय पर गत दिनों एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान का आगाज किया। इस अभियान के दूसरे चरण में सोमवार को जिले के सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्यार्थी प्रातः 11.00 बजे अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर नशे और मोबाइल की लत के विरूद्ध शपथ लेगें। जिला कलक्टर नेे विभिन्न सामाजिक एवं गैर सरकारी संगठनों से इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है।
Post a Comment