प्रदेश में 1 से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत जिला स्तर पर विभिन्न हितधारक विभागों की ओर से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से प्राप्त निर्देश पर माह के दौरान ‘‘परवाह’’ (केयर) थीम के साथ सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। राजस्थान सरकार ने सभी हितधारक विभागों ने सड़क सुरक्षा के 6 ई रणनीति (ऐजुकेशन, इंजीनियरिंग, इनफोर्समेंट, इमरजेंसी केयर, इवैयूएशन और एंगेजमेंट) दिए है।
जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के निर्देशों की पालना में सड़क सुरक्षा माह के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग झालावाड़ के द्वारा मैठून, अकलेरा टोल प्लाजा पर नेत्र जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 87 ड्राइवर-कंडक्टर कर्मचारियों की नेत्र जांच की।
सीएमएचओ डॉ. साजिद खान ने बताया की शिविर में कुछ ड्राइवर व कंडक्टर मोतियाबिंद व नाखूना की भी समस्या पाई गई। जिनको ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल भेजा। शिविर में नैत्र सहायक प्रितम शर्मा, पकंज शर्मा, विरेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा ने अपनी सेवाएं दी। टोल पर अमीर भारती ने यमराज बनकर राहगीरों को सड़क सुरक्षा नियम व जागरूक किया।
Post a Comment