मन्दसौर : विगत दिनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्रकार की ठेकेदार सुरेश चंद्रकार और उसके साथियों ने मिलकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद देशभर में पत्रकारो में रोष व्याप्त है। मध्यप्रदेश के मंदसोर में घटना के विरोध में युवा पत्रकार संगठन व समस्त पत्रकारो ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। मंदसोर शहर के गांधी चोराहा पर पत्रकारों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा। बताया कि मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में लगातार पत्रकारों पर हमले की घटनाएं हो रही है और पत्रकारों के खिलाफ झूठे मुकदमें भी दर्ज किये जा रहे है। ऐसे में सरकार पत्रकारो पर हमला करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त एक्शन लें एवं पत्रकारों की सुरक्षा के मद्देनजर जल्द से जल्द दोनों प्रदेशो में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जायें। ताकि पत्रकार निष्पक्ष तरीके से अपना कार्य निर्भिक होकर कर सके।
वही मंदसोर के पत्रकारो ने बीजापुर के युवा पत्रकार को श्रृद्धांजलि अर्पित कर परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि और सरकारी नौकरी देने की भी मांग छत्तीसगढ़ सरकार से की है।
Post a Comment