राम मंदिर उद्धाटन की पहली वर्षगांठ, प्रभातफेरी व शोभायात्रा धूमधाम से निकाली

चौमहला | राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर चौमहला में श्रीराम प्रभातफेरी भक्त मंडल ने राम मंदिर उद्धघाटन की प्रथम वर्षगांठ मनाई। तड़के 5 बजे श्रीराम भगवान की विशाल भव्य शोभायात्रा बेंडबाजो, डीजे की धुन पर थिरकते हुवे रामधुन के साथ निकाली। शोभायात्रा हनुमान मंदिर से शुरू होकर कुम्हार मोहल्ला, स्टेशन चौराहा, झंडा चोक, कुंडला रोड, गायत्री मंदिर रोड होती हुई राम देव मंदिर चोक होकर सब्जीमंडी होते हुवे वापस मंदिर पहुची। जहा भगवान श्रीराम की आरती कर प्रसादी वितरित की गई। शोभायात्रा में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। सैकड़ो की संख्या में पुरुष, महिलाओ व बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। शोभायात्रा का रामदेव चौक पर समाजसेवी, भामाशाह ज्ञानचंद मावावाला ने पोहे का  अल्पाहार करवा कर स्वागत किया।बालाजी मित्र मंडल ने केसर दूध पिलाकर स्वागत किया। मंदिर परिसर में ठंड से बचाव के लिए गरमागरम चाय श्रद्धालुओ को परोसी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post