मंदसौर जिले के भानपुरा तहसील क्षेत्र के लौटखेड़ी ग्राम से भेसौदामंडी तक 50 करोड़ 97 लाख की लागत से बनने वाली सीसी सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पहले पीडब्ल्यूडी विभाग, तहसीलदार द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यह रोड भानपुरा क्षेत्र के लौटखेड़ी से भेसोदामंडी तक बनाया जाएगा। इसको लेकर प्रशासनिक कार्रवाई की गई और अतिक्रमण हटाया गया। यह कार्रवाई पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा की जा रही है। प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारीयो को नोटिस जारी कर दिया गया था, अतिक्रमण नहीं हटाने की एवज में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
Post a Comment