Guru Nanak Jayanti: सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 358वा प्रकाश पर्व, गुरुद्वारा साहिब में विभिन्न प्रोग्राम


भवानीमंडी: सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 358 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आज गुरुद्वारा साहिब में विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। प्रधान गुरुमुख सिंह सलूजा ने बताया कि, सुबह से ही पाठ साहब किया गया,उसके बाद निशान साहब के चोले साहब की सेवा की गई वही करीब,12 बजे से 1:00 तक विशेष कीर्तन दीवान सजाए गया, जिसमें गुरुद्वारा साहब के हजूरी रागी भाई सतनाम सिंह  भाई राजेंद्र सिंह द्वारा कीर्तन राही संगतों को निहाल किया गया,वही दीवान समाप्ति के बाद सरबत के भले की अरदास की गई, और गुरु जी के लंगर का आयोजन किया गया। इस दौरान भवानी मंडी की  सिख संगत और सिंधी समाज व अन्य सभी वर्गों ने भाग लेते हुवे गुरु का लंगर चखा। वही शाम के समय विभीन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post