Bhawanimandi : वैष्णव बैरागी समाज के गुरु जंयती 27 जनवरी को


भवानीमंडी: कालवा स्थान हनुमान मंदिर पर श्रीवैष्णव बैरागी युवा सेवा समिति भवानीमंडी के तत्वाधान में वैष्णव समाज की मीटिंग संपन्न हुई। जिसमे संत श्री 1008 बालकदास महाराज के सानिध्य में मीटिंग का आयोजन हुआ, जिसमें जगतगुरु रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव 27 जनवरी सोमवार को मनाने का निर्णय समाज के वरिष्ठजनों ने निर्णय लिया। उत्सव समिति के अध्यक्ष पद पर कंवरदास बैरागी, उपाध्यक्ष मनोहर दास बैरागी, श्याम दास बैरागी, रघुनंदन बैरागी, कोषाध्यक्ष सचिव पद पर भूपेंद्र बैरागी व रमेश बैरागी को नियुक्त किया गया। समाज के वरिष्ठ समाजसेवी मोहनदास, रमेशदास, शैलेंद्र, टीकम, मनोज, कंवरलाल, गोपाल, मनोहरदास, भूपेंद्र, श्याम, रमेश, रवि आदि ने उत्सव समिति के सदस्यों को बधाई दी। वही आगामी कार्यक्रम को लेकर योजना बनाई। उक्त जानकारी दुर्गेश बैरागी जिलाध्यक्ष ने दी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post