Jhalawar: मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर, 3867 पात्र व्यक्ति हुवे लाभान्वित

 


झालावाड: चिकित्सा, स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा गांव- गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला सहित प्रदेशभर में सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों को आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर 15 दिसंबर 24 से 31 जनवरी 2025 तक तीन चरणों में आयोजित किये जा रहे है। इस क्रम में झालावाड़ जिले में प्रथम चरण में चिकित्सा विभाग द्वारा सीएचसी अकलेरा, रटलाई, सारोलाकलॉ, मनोहरथाना व पीएचसी कुण्डला, मिश्रोली, हरनावदागजा कुल 7 चिकित्सा संस्थानों पर शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में 4112 जनसहभागिता, 3867 पंजीकृत, 163 गर्भवती महिलाएं, 113 गर्भवती का टीकाकरण, 165 योग्य दम्पत्ति जिन्हे साधन उपलब्ध करवाये। 142 कैटरेक्ट के चिन्हित, 139 तीस वर्ष से अधिक आयु के मधुमेह स्क्रीनिंग, 147 तीस वर्ष से अधिक आयु के उच्च रक्तचाप स्क्रीनिंग, 34 औरल कैंसर स्क्रीनिंग, 16 ब्रेस्ट कैंसर स्क्रनिंग, 03 सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग, 243 ईएनटी जॉच, 133 दंतरोग जॉच, 79 टीबी संभावित जॉच व 07 टेलीकन्सल्टेशन किया गया। इन शिविरों में निःशुल्क जांच सुविधा, विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा टेली कंसल्टेशन, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच बच्चों का टीकाकरण, डायबिटीज हाइपरटेंशन, कैंसर व अंधता के रोगियों की स्क्रीनिंग की सुविधा भी उपलब्ध रही। वहीं जरूरत पर रोगी को शिविर से एंबुलेंस की मदद से चिकित्सा संस्थान में जाकर उपचार भी करवाया जा रहा है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post