Jhalawar: साल खत्म पर नही खत्म हो पाई समस्या, कीचड़ व गंदगी से गुजरना बना मजबूरी

 


मनोहरथाना: उपखंड क्षेत्र मनोहर थाना की ग्राम पंचायत बड़बद के गांव पतलोन में नववर्ष पर बारां जिले से हजारों श्रद्धालु क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कामखेड़ा बालाजी के दर्शन करने आते हैं, जिनको कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है। वही गांव के छोटे- छोटे स्कूली बच्चो को रोजाना स्कूल जाने में असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। ज्यादा कीचड़ होने से कहीं बच्चे कीचड़ में गिर जाते हैं, कपड़े खराब हो जाते हैं और श्रद्धालुओं की मोटरसाइकिलें भी फिसल जाती है। ग्रामीणों का कहना हमने कई बार ग्राम पंचायत सचिव व सरपंच को अवगत करवाया है। वही क्षेत्रीय विधायक को भी बता दिया फिर भी शासन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। इस कारण से श्रद्धालुओं को और ग्रामीणों को कीचड़ व गंदगी का सामना करना पड़ा रहा है

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post