Khanpur MLA Gurjar met Water Resources Demand: खानपुर विधायक गुर्जर मिले जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं का पत्र दिया

झालावाड़ खानपुर बकानी विधायक सुरेश गुर्जर ने  जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत से जयपुर में मिलकर क्षेत्र की समस्याओं का पत्र दिया है ।

विधायक सुरेश गुर्जर, जल संसाधन मत्री को समस्या का पत्र देते हुए

खानपुर विधायक गुर्जर मिले जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं का पत्र दिया, पत्र में बताया कि परवन वृहद सिंचाई परियोजना के अंतर्गत झालावाड़ जिले के खानपुर और अकलेरा तहसील क्षेत्र के डूब प्रभावित गांवो के राजकीय भूमि में स्थित मकानों का मुआवजा देने आंशिक डूब प्रभावित गांवों को पूर्ण डूब प्रभावित घोषित कर परिलाभ देने व डूब क्षेत्र के विस्थापितो को अवार्ड राशि का भुगतान किए जाने के संबंध में अवगत करवाते हुए बताया कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र खानपुर में परवन वृहद बहुउद्धेशीय सिंचाई परियोजना के अन्तर्गत पूर्ण डूब क्षेत्र में दस ग्राम क्रमशःकांगनीखेड़ा,खेरखेड़ा, हथौला,समरोल, सेवनिया, बुखार,चपीहड़ा, हथौली,मानपुरा, भीलखेड़ा व आंशिक डूब प्रभावित सात ग्राम क्रमशः महुआखेड़ा, दोलाडा,बोरखेड़ी, अकावड़खुर्द,अक़ावद कलाँ,हनोती व खोखेरा लाला कुल सत्रह गांवों के लगभग 612 मकानों का मुआवजा दिया जाना बाक़ी है।इन मकानों के राजकीय भूमि जैसे चारागाह,सिवायचक, वनभूमि में स्थित होने के कारण इन्हें मुआवजे से वंचित किया जा रहा है । यहाँ उल्लेखनीय है।की सन् 1996 में जब परवन नदी में भारी बाढ़ आई थी । तो उसके किनारो पर बसे लोगो को तत्कालीन कलक्टर के आदेश पर वहां से हटाकर इन राजकीय भूमि पर शिफ्ट कराया गया था।इन लोगो को मुआवजे से वंचित रखना इनके प्रति घोर अन्याय होगा पत्र क्रमांक 170 दिनांक 20.05.24 को जिला कलक्टर द्वारा इन्हें 22.34 करोड़ की विशेष अनुदान राशि प्रदान करने की अनुशंसा का पत्र भी मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग को भिजवाया हुआ है।फिर भी अभी तक स्वीकृति जारी नहीं हो सकी है।इन गांवों के विस्थापितों को अन्य बसाया जा रही कॉलोनियो में प्लॉट उपलब्ध करवाकर शीघ्र बसाया जाएं जहाँ उन्हें मूलभूत सुविधाएं सुलभ हो सके इसी प्रकार ग्राम डोलाडा को आंशिक डूब प्रभावित घोषित किया गया था जबकि उक्त गांव में तीन तरफ़ से परवन नदी में बांध के जल भराव क्षेत्र में आने तथा एक तरफ़ छापी नदी से घिरा होने के कारण पहुँच मार्ग अवरुद्ध हो जाता है।इसे पूर्ण विस्थापन किए जाने की आवश्यकता है।इस संबंध में विशेष अनुदान राशि की अभिशंसा के लिए प्रकरण मुख्य अभियंता जल संसाधन के समक्ष लंबित पड़ा है । दोलाडा के साथ साथ क्रमश: महुआखेड़ा,बोरखेड़ी, अकावड़खुर्द,हनोती व खोखेरा लाला को भी आंशिक डूब क्षेत्र के बजाय पूर्ण डूब क्षेत्र में आने वाले गाँव में सम्मिलित किया जाकर विशेष अनुदान पैकेज़ दिया जाना आवश्यक है । साथ ही डूब क्षेत्र के गांव भीलखेड़ा,अक़ावद खुर्द,बोरखेड़ी,डोलाडा,बरेडा आदि के विस्थापितों के लिए स्वीकृत 64.42 करोड़ की राशि भी बजट के अभाव में अब तक वितरित नहीं हो सकी है।परवन वृहद सिंचाई परियोजना के अंतर्गत झालावाड़ जिले के खानपुर और अकलेरा तहसील के डूब प्रभावित गांवो के राजकीय भूमि में स्थित मकानों का मुआवजा देने,आंशिक डूब प्रभावित गांवो को पूर्ण डूब घोषित कर परिलाभ देने तथा डूब क्षेत्र के विस्थापतों को अवार्ड राशि का भुगतान किए जाने के लिए इन प्रकरणों की स्वीकृति शीघ्र जारी की जाएं

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post