जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में सडक सुरक्षा माह के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग झालावाड़ के द्वारा खानपुर टोल प्लाजा व पुलिस चैकी रायपुर पर नैत्र जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 212 पुलिस कर्मी, चालक, परिचालक, कर्मचारीयों की नैत्र जांच की गई। साथ ही उन्हे वाहन को सही तरीके से ट्राफिक नियम के अनुसार चलाने का सेदेश दिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया की शिविर में कुछ चालक व परिचालक चालक व परिचालक मोतियाबिंद व नाखूना व प्रेसबायोपिया की भी समस्या पाई गई जिनको ऑपरेशन के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। शिविर में नैत्र सहायक प्रितम शर्मा, पकंज शर्मा, विरेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा ने अपनी सेवाए दी।
Post a Comment