Road Safty: सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत ऑखो की निःशुल्क जॉच’’ ‘‘जागरुकता के साथ दिया सही तरीके से वाहन चलाने का संदेश’’


झालावाड़:  प्रदेश में 01 से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत जिला स्तर पर विभिन्न हितधारक विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से प्राप्त निर्देशानुसार उक्त माह के दौरान ‘‘परवाह’’ (केयर) थीम के साथ सडक सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। राजस्थान सरकार द्वारा सभी हितधारक विभागों द्वारा सडक सुरक्षा के 6ई रणनीति (ऐजुकेशन, दंजीनियरिंग, इनफोर्समेंट, इमरजेंसी केयर, इवैयूएशन और एंगेजमेन्ट) दिये गये है। 

जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना में सडक सुरक्षा माह के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग झालावाड़ के द्वारा खानपुर टोल प्लाजा व पुलिस चैकी रायपुर पर नैत्र जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 212 पुलिस कर्मी, चालक, परिचालक, कर्मचारीयों की नैत्र जांच की गई। साथ ही उन्हे वाहन को सही तरीके से ट्राफिक नियम के अनुसार चलाने का सेदेश दिया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया की शिविर में कुछ चालक व परिचालक चालक व परिचालक मोतियाबिंद व नाखूना व प्रेसबायोपिया की भी समस्या पाई गई जिनको ऑपरेशन के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। शिविर में नैत्र सहायक प्रितम शर्मा, पकंज शर्मा, विरेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा ने अपनी सेवाए दी।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post