पिपलाद डेम से मिली लापता युवक की लाश: सर्च अभियान शुरू कर 48 घण्टो में SDRF ने बाहर निकाला


भवानीमंडी:  नगर के टगर चौराहा निवासी युवक ऋषभ मीणा के शव को शनिवार को पिपलाद डेम से बाहर निकाला गया। दो दिन पहले युवक की लापता होने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी, जिसके बाद भवानीमंडी थाना पुलिस सर्च अभियान चलाकर युवक की तलाश कर रही थी। वही युवक की बाइक पिपलाद डेम के पास ही खड़ी मिलने के बाद डेम में डूब जाने की आशंका होने पर कोटा से आई एसडीआरएफ की टीम ने दो दिन पहले नदी में सर्च अभियान शुरू किया था। 48 घण्टो के बाद मृतक युवक का शव पिपलाद नदी से मिला। 
बता दे कि लापता युवक के अंकल तनुज मीणा ने बुधवार को उसके भतीजे ऋषभ मीणा पुत्र हेमन्त मीणा के गुमशुदा होने की एक रिपोर्ट भवानीमंडी थाने में दी थी। बताया कि दोस्तो ने घर पर आकर सूचना दी कि  ऋषभ की बाइक पिपलाद डेम पर खड़ी है। जिस पर युवक के परिजनों ने पिपलाद डेम पर जाकर देखा तो डेम पर युवक की बाइक खड़ी हुई थी। लेकिन युवक कहीं भी दिखाई नही दिया। जिस पर परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर युवक के लापता होने की शिकायत दी। गुरुवार को सुबह झालावाड़ से एसडीआरएफ की टीम ने युवक के डेम में डूबने के संदेह के चलते पिपलाद डेम पर पहुंचकर नाव के माध्यम से डेम में युवक की तलाश शुरू कर दी थी। 48 घण्टो की सर्चिंग के बाद शनिवार को दोपहर के करीब ढाई बजे के आसपास युवक का शव नदी किनारे ऊपर आता दिखाई दिया। सीआई रमेश मीणा ने बताया कि लापता युवक के शव का पोस्टर्माटम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post