फिल्म शूटिंग के लिए पसंद आ रही झालावाड़, बम्बई से लोकेशन देखने पंहुचे फ़िल्म यूनिट

झालावाड़ में एक हिस्टोरिकल फिल्म की शूटिंग होगी। इसके लिए बॉलीवुड से निर्माता निर्देशक की फ़िल्म यूनिट झालावाड़ पहुची, एक निजी होटल में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यहां उन्होंने झालावाड़ के लोकेशन को बेहतर बताते हुए कहा कि सुमन टाकीज प्रोडक्शन की यह चौथी फ़िल्म है। इसकी शूटिंग राजस्थान में होगी, इसके लिए ही झालावाड़ पंहुचे है।

यहां करीब डेढ दर्जन स्थानों की लोकेशन देखी है। झालावाड़,बारां के बाद अब उदयपुर चितौड़ समेत अन्य लोकेशन देखकर तैयारी की जा रही है। फिल्म की हिस्टोरिकल स्टोरी होने से आमजन को अधिक पसंद आएगी। फिल्म के डारेक्टर नगेंद्र चौधरी ने बताया कि झालावाड़ ऐतिहासिक पर्यटन नगरी है। बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन देखने आए हैं। लोकेशन पसंद आने पर जल्द ही यहां फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।

उन्होंने बताया कि फिल्म में बॉलीवुड कलाकार प्रदीप नागर, राजेश भाटी, मनीष तंवर सहित कई बड़े बॉलीवुड कलाकार और साउथ फिल्म के कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे। करीब 150 करोड़ रुपए इस फ़िल्म के निर्माण पर खर्च होंगे। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चलने वाली भोकाल फिल्म में विलन का रोल करने वाले कलाकार प्रदीप नागर ने बताया, यहां लंबे समय तक शूटिंग चलेगी। इसमें स्थानीय कलाकारों को भी अवसर दिया जाएगा। इससे रोजगार के साथ- साथ उनकी कला को निखारने का अवसर मिलेगा। प्रदीप नागर  भोकाल वेब सीरीज में पिंटू नामक गैंग के कलाकार का रोल अदा कर चुके है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post