बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने कई वर्सेटाइल रोल अपने करियर में प्ले किए हैं. अभी भी एक्टर खुद को एक्सप्लोर करने से पीछे नहीं हटते हैं. अब उन्हें सनी देओल की फिल्म जाट में लीड विलेन का रोल प्ले करने का मौका मिला है. पहले से ही इस फिल्म को लेकर बज़ बना हुआ है. लेकिन जो कमाल रणदीप सिकंदर फिल्म से करने जा रहे हैं वो कमाल वे पहले भी 6 मौकों पर कर चुके हैं.
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म जाट का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. गदर 2 के बाद अब इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म के ट्रेलर को खासा पसंद किया जा रहा है और कुछ लोग तो इसे सिकंदर से भी बेहतर ट्रेलर बता रहे हैं. फिल्म में सनी देओल का सामना रणदीप हुड्डा से होगा. रणदीप पहले भी कई फिल्मों में विलेन के रोल में नजर आ चुके हैं और इस फिल्म में भी वे विलेन के लीड रोल में होंगे. लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब रणदीप का ऐसा रूप देखने को मिला है. इसके पहले भी वे 6 अलग-अलग मौकों पर ये कमाल कर चुके हैं. आइये जानते हैं कि आखिर कब-कब रणदीप हु्ड्डा ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के मन में खौफ पैदा किया.
मैं और चार्ल्स
सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज पर फिल्म आई थी. फिल्म का नाम था मैं और चार्ल्स. ये फिल्म चार्ल्स शोभराज की बायोपिक फिल्म थी जिसमें रणदीप हुड्डा लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया था. भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म का ढंका बजा था. इसके लिए रणदीप हुड्डा ने बहुत प्रिपरेशन की थी. यहां तक कि इसके लिए रणदीप हुड्डा ने पर्सनल लेवल पर चार्ल्स शोभराज से मुलाकात की थी.
साहेब बीवी और गैंग्सटर
साहेब बीवी और गैंग्सटर फिल्म की बात करें तो ये फिल्म साल 2011 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म की खास बात ये थी कि इसमें रणदीप के अलावा इरफान खान, माही गिल और जिमी शेरगिल जैसे कलाकार भी मौजूद थे. फिल्म में रणदीप का नेगेटिव शेड का रोल था.
हाइवे
हाइवे फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आई थीं. वहीं फिल्म में रणदीप हुड्डा का नेगेटिव रोल था. इस फिल्म में उन्होंने एक किडनैपर का रोल प्ले किया था. इस रोल में वे काफी इंटेंस थे और फिल्म में आलिया और रणदीप की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा किया था. इसी फिल्म के बाद से आलिया भट्ट के करियर ने काफी तेजी से उड़ान भरी थी.
डी
डी फिल्म की बात करें तो ये फिल्म रणदीप के करियर की शुरुआती फिल्मों में से एक थी. फिल्म की खास बात ये थी कि इसमें रणदीप नेगेटिव शेड में नजर आए थे. वैसे तो उन्होंने मानसून वेडिंग में अपने छोटे से रोल से ही सभी को इंप्रेस कर दिया था लेकिन इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की खास तारीफ हुई थी और ये उनके करियर की उन शुरुआती फिल्मों में से एक थी जिसके बाद रणदीप पर लोगों ने भरोसा जताना शुरू कर दिया था.
राधे
राधे फिल्म में सलमान खान लीड रोल में थे. लेकिन भाईजान के अपोजिट इस फिल्म में रणदीप हुड्डा नजर आए थे. मामला चैलेंजिंग था और एक्टर ने इसे बहुत बेखूबी से निभाया था. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ का था और फिल्म 100 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर पाने में सफल रही थी.
Post a Comment