'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. आठ साल बाद शो में दयाबेन की वापसी होने जा रही है. लेकिन साथ ही फैंस के लिए एक बुरी खबर भी है जो यकीनन फैंस के दिल तोड़ सकती है.
8 साल बाद ‘दयाबेन’ की वापसी!
दिशा वकानी के शो छोड़कर चले जाने से फैंस को बड़ा झटका लगा था. तब से लेकर अब तक कई बार खबरें आईं कि दयाबेन वापस आ रही हैं. एक बार फिर से इसी तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. दयाबेन तो वापस आ रही है, लेकिन दिशा वकानी अब कभी शो में दिखाई नहीं देंगी. एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मेकर्स ने नई दयाबेन ढूंढ ली है और एक्ट्रेस के साथ मॉक शूट चल रहे हैं.
कौन होगी नई दयाबेन?
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो के एक सूत्र ने बताया, ”हां, ये सही है. असित जी (तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी) एक नई दयाबेन की तलाश में थे और एक ऑडिशन ने उनका काफी ध्यान खींचा है. एक्ट्रेस के साथ फिलहाल मौक शूट चल रहे हैं. वो करीब एक वीक से हमारे साथ शूटिंग कर रही हैं.” हालांकि अभी ये जानकारी सामने नहीं आ सकी है कि नई दयाबेन बनने जा रही एक्ट्रेस आखिर कौन है.
दिशा वकानी पर असित मोदी ने दिया था बड़ा बयान
2025 की शुरुआत में असित मोदी ने दिशा को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने साल की शुरुआत में ही पुष्टि कर दी थी कि दिशा वकानी शो में दयाबेन के रूप में नहीं लौटेंगी. उन्होंने एक्ट्रेस के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा था कि दिशा मेरी बहन की तरह है. उनके दो बच्चे हैं और मुझे लगता है कि वो शो में वापस नहीं आ सकती.
Post a Comment