मंदसौर में 8 मार्च को नेशनल लोक अदालत, जिला न्यायाधीश ने प्रचार वाहनों को किया रवाना



जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 8 मार्च को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जिला और तहसील स्तर पर होगा। इसके प्रचार-प्रसार के लिए जिला न्यायाधीश कपिल मेहता ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर न्यायालय परिसर से रवाना किया।

कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधीर सिंह निगवाल, जिला स्थापना के सभी न्यायाधीश, एमपीईबी और बीएसएनएल के अधिकारी तथा अधिवक्तागण मौजूद रहे।

सचिव सुधीर सिंह निगवाल ने बताया कि प्रचार वाहन जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में जाएंगे। ये वाहन माइक और लाउडस्पीकर के जरिए लोक अदालत का प्रचार करेंगे। साथ ही आम लोगों को लोक अदालत से मिलने वाले फायदों के बारे में जागरूक करेंगे। इससे अधिक से अधिक राजीनामा योग्य मामलों का निपटारा लोक अदालत में किया जा सकेगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post