9 मार्च को न्यूजीलैंड के सामने विजेता बनने के होंगे 2 मौके, वनडे में ऐसे धाक जमा सकती है ये टीम

 न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के पास 9 मार्च को विजेता बनने के 2 मौके होंगे. एक मौका चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल तो होगा ही. वहीं दूसरे मौके को वो अपनी घरेलू जमीन पर भुनाकर वनडे में धाक जमा सकती है.

9 मार्च का दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण है. क्योंकि, इस दिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाने वाला है. इस दिन न्यूजीलैंड के सामने विजेता बनने के एक नहीं, दो मौके होंगे. आप सोच रहे होंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल सिर्फ एक मुकाबला है, फिर ऐसा कैसे संभव हो सकता है? तो जो हम कह रहे हैं, वो संभव होता दिखेगा, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के एक नहीं दो जगहों पर खेलने के चलते. दरअसल, कीवी टीम 9 मार्च को एक नहीं दो जगहों पर वनडे मुकाबला खेलने वाली है.

9 मार्च को NZ के सामने विजेता बनने के 2 मौके

न्यूजीलैंड की मेंस टीम को तो आप टीम इंडिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में तो खेलते देखेंगे ही, इसके अलावा उसी तारीख को न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम भी वनडे सीरीज का आखिरी और डिसाइसिव मुकाबला खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई में होना है. जबकि, श्रीलंका की महिला टीम के साथ वनडे सीरीज का आखिरी मैच 9 मार्च को उसे अपने घर में ही खेलना है.

न्यूजीलैंड के सामने विजेता बनने का पहला मौका

श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है. ये दौरा 3 वनडे और इतने ही T20 सीरीज को लेकर है. पहले वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच बेनतीजा रहा. वहीं दूसरा वनडे 7 मार्च को खेला जा रहा है. जबकि तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 9 मार्च को होगा. मतलब महिला कीवी टीम के पास 9 मार्च के मैच में विजेता बनने का मौका होगा.



0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post