हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद बच्चे की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप

रतलाम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में महिला की डिलीवरी के बाद बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत से गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा कर दिया। परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

मामला शहर के कॉलेज रोड स्थित आरोग्यम् हॉस्पिटल का है। यहां पर भारती (29) पति रविंद्र निवासी गांधी नगर रतलाम को गुरुवार दोपहर भर्ती कराया। महिला के भाई प्रभात ने बताया बहन को शाम 4.30 बजे ओटी में लेकर गए। शाम 6.30 तक डॉक्टर बाहर लेकर नहीं आए। पूछने पर कोई संतुष्टपूर्ण जवाब नहीं मिला।

इस दौरान मां को शंका हुई तो वह ओटी में गई। लेकिन वहां से उन्हें बाहर कर दिया। बाद में स्टॉफ ने बताया बेटा हुआ है। हार्ट बीट कम होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर रहे हैं। हम वहां लेकर पहुंचे इसके पहले ही रास्ते में बच्चे ने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद परिजन वापस आरोग्यम् हॉस्पिटल पहुंचे। अस्पताल स्टाफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। इस दौरान रात 11 से 12 बजे के बीच हॉस्पिटल में हंगामा हो गया। माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव भी पहुंचे। हंगामा शांत कराया। रात 12 बजे तक परिजन हॉस्पिटल में डटे रहे। भाई प्रभात का कहना था कि आगे से किसी के साथ ऐसा ना हो इसलिए हमने हमारी बात रखी है। हालांकि अभी किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

महिला की पहली डिलीवरी थी। बच्चा ऑपरेशन से हुआ। बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने डिलीवरी की डेट 13 मार्च थी, लेकिन गुरुवार दोपहर दर्द होने पर महिला को लेकर परिजन हॉस्पिटल पहुंचे। डॉ. प्रतिभा दीक्षित ने उनका इलाज किया था। इधर इस मामले में हॉस्पिटल प्रबंधन ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है। पुलिस ने भी शिकायत आने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post