सवांददाता | चौमहला: गंगधार थाना क्षेत्र के मल्हारगंज गांव में गोवंश तस्करी का मामला सामने आया है। गोवंश व बछड़ो को मुक्त करवाकर मेडिकल करवाने के बाद गोशाला भिजवाया है। थाना प्रभारी अमरनाथ जोगी ने बताया कि गोरक्षक दल के सदस्य गजेन्द्र सिंह द्वारा एक रिपोर्ट दी कि गंगधार थाना क्षेत्र के मल्हारगंज इलाके में हिंदू संगठनों को सूचना मिली थी कि एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा अपने खेत पर एक दर्जन से ज्यादा गोवंश बांध रखा है और इनकी तस्करी में लिप्त है।
साथ ही गो तस्करी में काम आने वाला सामान लाठी डंडे, कट्टे में भरकर रखे हुए पत्थर भी मिले। जिसके बाद बड़ी संख्या में सभी संगठनों के कार्यकर्ता इक्कठे होने लगे। इस दौरान मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लिया और हिन्दू संगठनों की मदद से युवक के खेत से 9 गोवंश गाय और 3 बछड़े कब्जे में लेकर मेडिकल मुआयना करवाया और गोवंशों को गोशाला भिजवाया। साथ ही हिंदू संगठनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
Post a Comment