सवांददाता | भवानीमंडी: राजकीय बिड़ला महाविद्यालय भवानीमंडी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसके द्वितीय दिवस स्वयं सेवक को लक्ष्य गीत गाकर दिन की शुरुआत की। इसके साथ ही साफ़ -सफाई का कार्य किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनीष गुप्ता ने बच्चों को एनएसएस का महत्व एवं अपनी व्यवहारिक जीवन में योगदान, पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर चर्चा की। कार्यक्रम अधिकारी इकाई द्वितीय डॉ. मोनिका मीणा ने कार्य बांट कर बच्चों के द्वारा किए गए कार्य का निरीक्षण किया। बच्चों को चाय नाश्ता करवाया गया। कार्यक्रम अधिकारी ईकाई प्रथम आयुष गुप्ता ने बताया कि स्वयंसेवकों और सेविकाओं ने महाविद्यालय के दोनो उद्यानों की साफ- सफाई की।
सात दिवसीय विशेष शिविर का दूसरा दिन, महाविद्यालय के उद्यानों की साफ-सफाई की
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment