जिले को सभी योजनाओं में प्रथम स्थान पर लाने का प्रयास करें- कलेक्टर

झालावाड़: एग्रीस्टैक योजना के तहत जिले में आयोजित किए जा रहे किसान रजिस्ट्री शिविरों की प्रगति की समीक्षा को लेकर रविवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने वीसी के माध्यम से सभी उपखण्ड एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा कि किसान रजिस्ट्री शिविरों की पुख्ता मॉनीटरिंग करते हुए अधिकतम लक्ष्य प्राप्त कर झालावाड़ जिले को समस्त योजनाओं में प्रथम स्थान पर लाने का पूर्ण प्रयास करें। जिला कलक्टर ने कहा कि एग्रीस्टैक योजना के तहत आयोजित किए जा रहे किसान रजिस्ट्री शिविर राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने संबंधित उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं विकास अधिकारियों को आगामी दिनों में आयोजित होने वाले शिविरों का सघन निरीक्षण और मॉनीटरिंग करते हुए कार्य में अधिक गति लानेे के निर्देश दिए।

वही कहा कि किसान रजिस्ट्री शिविरों का ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार- प्रसार कर अधिक से अधिक ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करें। किसान विशिष्ट फार्मर आईडी, पेंशन सत्यापन, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृतियां, सहमति से खाता विभाजन, गैर खातेदारी से खातेदारी इत्यादि कार्यों में शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करना सुनिश्चित करें। शिविरों का आयोजन समय पर शुरू करवाएं और निर्धारित समय तक सभी स्थानीय कार्मिक शिविर में उपस्थित रहकर कार्यों को पूर्ण करें। साथ ही शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अवश्य दें।

जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों के शिविरों की प्रगति कमजोर है, वहां फोलोअप कैम्प आयोजित कर प्रगति लाये और उनकी प्रतिदिन मॉनीटरिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से सत्यापन नहीं करा रहे सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का ग्राम सभा में प्रस्ताव लेकर नाम हटाने की कार्यवाही करें और तकनीकी कारण से सत्यापन नहीं होने वाले पेंशनर्स के प्रकरण का सत्यापन जिला स्तरीय टीम से कराएं। जिला कलक्टर ने किसान रजिस्ट्री शिविरों से जुडे़ अधिकारियों एवं कार्मिकों के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडे़ और न ही अवकाश पर रहें। यदि कोई भी कार्मिक अनुमति लिए बिना अवकाश पर रहता है तो उसे नोटिस जारी करें।

वीसी के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भू दयाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं ब्लॉक स्तर पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इन ग्राम पंचायतों में 3 से 5 मार्च तक आयोजित होंगे किसान रजिस्ट्री शिविर 

एग्रीस्टैक योजना के तहत झालावाड़ जिले में 3 से 5 मार्च तक ग्राम पंचायत गुराडखेड़ा, आगरिया, नसीराबाद, बरखेड़ा कला, रूपारेल, टांडी सोहनपुरा, ल्हास, बोरबंद, आसलपुर, सरड़ा, कोहड़ीझर, सरखन्डिया, डूंडी, धानोदा कलाँ, गाडरवाडा नूरजी, कंवल्दा, गोलाना, कचनारा, पारापीपली, सुनारी, श्रीछत्रपुरा, गुढा, सरोद, नाहरघट्टा, करावन, रमायदलपत, नौलाई, हिम्मतगढ़, माथनिया, सांगरिया, उन्हेल, बांसखेड़ी मेवातियान, चन्दीपुर, टोडरीमीरा एवं बनेठ में किसान रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन होगा। उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण ने बताया कि शिविर में किसान अपनी विशिष्ट फार्मर आईडी बनवाने हेतु आधार कार्ड, जमाबंदी की प्रति एवं आधार से लिंक मोबाइल नम्बर अवश्य साथ लाएं।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post