भवानीमंडी: मेडतवाल समाज के द्वारा मंदिर श्री फलोदी माताजी महाराज ट्रस्ट खैराबाद धाम के अखिल भारतीय केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव में विजय को प्राप्त करने के उपलक्ष में भवानीमंडी के कमलेश गुप्ता दलाल, दिलीप गुप्ता, मेघा गुप्ता एवं मंगला गुप्ता को सम्मानित किया किया। मेड़तवाल समाज भवानीमंडी के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता एवं उपाध्यक्ष गोविंद गुप्ता ने बताया कि मंदिर श्री फलोदी माताजी महाराज ट्रस्ट खैराबादधाम के अखिल भारतीय केंद्रीय कार्यकारिणी के चुनाव में भवानीमंडी के कमलेश गुप्ता दलाल, दिलीप गुप्ता, मेघा गुप्ता एवं मंगला गुप्ता ने विजय को प्राप्त करके राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य होने के गौरव को प्राप्त किया।
यह भवानीमंडी समाज से पहली बार हुआ है जब चार सदस्य मंदिर ट्रस्ट की अखिल भारतीय केंद्रीय कार्यकारिणी के लिए निर्वाचित हुए हैं। इस उपलक्ष में मेड़तवाल धर्मशाला में विजेता प्रत्याशियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन रखा गया, जिसमें समाज की स्थानीय कार्यकारिणी के द्वारा चारों विजेता सदस्यों का फूल माला, शाल पहनाकर तथा साफा बांधकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय समाज कार्यकारिणी के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, उपाध्यक्ष गोविंद गुप्ता, ओमप्रकाश मातासरा, सचिव बालचंद अध्यापक, कोषाध्यक्ष मांगीलाल हेमड़ा, महिला मंडल अध्यक्ष भगवती गुप्ता एवं समाज कार्यकारिणी के बल्लभदास, बालचंद टांक, कैलाशचंद कानूनगो, प्रकाश सीए, संतोष मामा, रमेशचंद्र, दामोदरदास, अमितकुमार, राधेश्याम आगरिया, घनश्याम जीडी, चेतन, अशोक गुप्ता स्टेट बैंक, पुरुषोत्तम बोबस, राजकुमार पार्षद, दयाराम, श्रीनाथ गुप्ता, लोकेश एडवोकेट, बालकिशन, प्रफुल्ल सीए, रामगोपाल दलाल, रमेशचंद कानूनगो आदि मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का संचालन बल्लभदास एवं प्रकाशचंद्र गुप्ता ने किया। स्वागत भाषण राधेश्याम गुप्ता के द्वारा किया गया। संयुक्त आभार कमलेश, दिलीप, मेघा गुप्ता एवं मंगला गुप्ता के द्वारा किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज सदस्य एवं महिलाएं और नवयुवक उपस्थित रहे।
मेड़तवाल महिला मंडल की महासचिव मेघा गुप्ता ने आगे और जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित समाज सदस्यों के द्वारा 16 मार्च को फागोत्सव के आयोजन का निर्णय लिया गया।
Post a Comment