भवानीमंडी: व्यापार महासंघ भवानीमंडी के युवा व्यापारियों के द्वारा नगर में एक अनूठी पहल प्रस्तुत करते हुए एक बुक बैंक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से 110 विद्यार्थियों की पुस्तकों को रद्दी में जाने की जगह जरूरतमंद विद्यार्थियों को सौंपी गई। इन पुस्तकों को उपयोगी बनाकर एक नवाचार प्रस्तुत किया गया। व्यापार महासंघ अध्यक्ष गिरीश सोमानी एवं किराना व्यापार संघ अध्यक्ष मनिंदर सिंह भाटिया ने बताया कि, हमेशा परीक्षा समाप्त होने एवं परिणाम आने के बाद बच्चों की पुस्तके उनके किसी काम की नहीं रहती है और वह रद्दी में चली जाती है। वही प्रतिवर्ष विद्यार्थियों को अगली कक्षा की महंगी पुस्तके लेनी होती है।
ऐसे में नगर के लक्की मारवाड़ी, सौरभ बंसल, अनिल गुप्ता, वैभव जैन, आशुतोष गुप्ता, शाहबाज चौधरी, कमलेश गुप्ता, कोमल सोमानी आदि ने मिलकर बुक बैंक के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया। उसमें 700 विद्यार्थियों और अभिभावक को जोड़कर पुस्तक उपलब्धता और आवश्यकता के विवरण को शेयर किया गया। इसके सार्थक परिणाम प्राप्त हुए और महज तीन दिन के अंदर 110 विद्यार्थियों की पुस्तके उपयोगी हाथों में पहुंची। नगर में इस नवाचार की सराहना हुई है। अभिभावको ने व्यापार महासंघ के इन प्रयासों की प्रशंसा की। देश में यह इस किस्म का पहला अनूठा प्रयोग था। व्यापार महासंघ अध्यक्ष गिरीश सोमानी ने बताया कि अभी कुछ कक्षाओं की परीक्षाएं एवं परिणाम आना बाकी है। ऐसे में यह प्रयास पूरे एक माह तक चलेंगे।
Post a Comment