उस आदमी ने हमें गालियां दी, धमकी दी…अमृता अरोड़ा का दावा- उसने सैफ पर हमला किया

साल 2012 में सैफ अली खान कुछ दोस्तों के साथ डिनर के लिए एक फाइव स्टार होटल गए थे, जहां उनका एक एनआरआई बिजनेस मैन इकबाल शर्मा से झगड़ा हो गया था. बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा. अब इस केस में उस वक्त वहां मौजूद रहीं अमृता अरोड़ा ने गवाही दी है.

सैफ अली खान के साल 2012 के होटल विवाद में मलाइका अरोड़ा की बहन एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने कोर्ट में गवाही दी है. शनिवार को अमृता मामले में गवाह के तौर पर कोर्ट में पेश हुईं. इस केस में सैफ अली खान एनआरआई बिजनेसमैन और उनके ससुर पर एक फाइव स्टार होटल में हमला करने के आरोपी हैं. कोर्ट में अमृता ने कहा है कि उन्होंने अपनी आंखों से देखा था बिजनेसमैन सैफ पर हमला कर रहा था.साल 2012 की बात है. सैफ अली खान अपने कुछ दोस्तों के साथ 22 फरवरी 2012 को मुंबई के एक होटल में डिनर करने के लिए गए थे. सैफ के साथ वहां अमृता अरोड़ा भी थीं. उसी दौरान वहां बड़ा विवाद हुआ और दोनों तरफ से मारपीट के आरोप लगाए गए थे. तब से मामले में केस चल रहा है.

कोर्ट में अमृता अरोड़ा की गवाही

इस केस में अमृता ने शनिवार को गवाही दी. उन्होंने कहा कि होटल ने उनके ग्रुप को एक सेपरेट जगह मुहैया कराई थी और वो लोग वहां क्वालिटी टाइम बिता रहे थे और खाना खा रहे थे तभी अचानक शिकायतकर्ता वहां आ पहुंचा और चिल्लाने लगा और गालियां देना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा, “हमने देखा कि कोई हमारी जगह में घुस आया है, बहुत तेज़ और गुस्से से भरी आवाज में हमसे उसने कहा कि चुप हो जाओ, शांत रहो. हम सब हैरान रह गए कि हुआ क्या है.”

अमृता का कहना था कि जब सैफ अली खान वॉशरूम गए तो उन्होंने तेज़ आवाजें सुनीं, एक आवाज सैफ की थी और दूसरी उस एनआरआई बिजनेसमैन की. फिर उन्होंने देखा कि वो शख्स वहां आ पहुंचा जहां वो सभी बैठे थे और फिर सैफ पर हमला करने लगा. उन्होंने कहा, “फिर सभी ने बीच बचाव किया और दोनों को अलग कर दिया. फिर उस आदमी ने हमें गालियां देनी शुरू कर दी और हमें भयंकर परिणाम भुगतने की धमकी देने लगा.”

वहां कौन-कौन थे?

अमृता ने बताया कि जब एनआरआई बिजनेसमैन इकबाल शर्मा के साथ ये सारा विवाद हुआ उस वक्त वहां डिनर के लिए सैफ अली खान, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और कुछ पुरुष दोस्त मौजूद थे. इस मामले में बिजनेसमैन ने भी आरोप लगाया है कि सैफ और उनके दोस्तों ने उनके ससुर रमन पटेल के साथ मारपीट की थी. इस मामले में सैफ के अलावा उनके दो दोस्त शकील लड़क और बिलाल अमरोही पर आईपीसी की धारा 325 के तहत चार्जशीट दाखिल किया गया है.

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post