‘सिकंदर’ तो बस शुरुआत है… इन 5 फिल्मों में नजर आएंगे सलमान खान! टूट सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड

सलमान खान की फिल्में हमेशा बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती हैं. उनकी फिल्मों में नजर आने वाला एक्शन, कॉमेडी और रोमांस का तड़का दर्शकों को खूब पसंद आता है. सिकंदर के साथ-साथ सलमान खान के फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फिल्म 30 मार्च 2025 को ईद के खास मौके पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं. ‘सिकंदर’ के अलावा, सलमान खान के हाथ में कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड के ‘भाईजान’ की उन अपकमिंग फिल्मों के बारे में जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा सकती हैं.
  1. किक 2

‘सिकंदर’ के बाद सलमान खान अपने प्रोड्यूसर दोस्त साजिद नाडियाडवाला के साथ ‘किक 2’ पर काम कर रहे हैं. सलमान खान के फैंस उनकी सुपरहिट फिल्म ‘किक’ के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में थीं. ‘किक 2’ में भी सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज की जोड़ी देखने को मिल सकती है. अक्टूबर 2024 में साजिद नाडियाडवाला की तरफ से किक के सीक्वल की घोषणा की गई थी.

2. बजरंगी भाईजान 2

सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान पूरी तरह से अलग अंदाज में नजर आए थे. कबीर खान ने इस फिल्म का निर्देशन किया था. बजरंगी भाईजान 2 पर बात करते हुए कबीर खान ने कहा था कि उनके पास इस सीक्वल के लिए कई दिलचस्प आइडिया हैं, लेकिन फिलहाल उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम नहीं शुरू किया है.

3. सूरज बड़जात्या की फिल्म

सलमान खान और सूरज बड़जात्या अपने आप में एक हिट कॉम्बिनेशन है. जल्द ये जोड़ी एक बार फिर साथ काम करने जा रही है. फिलहाल सूरज बड़जात्या इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और इस फिल्म में वो फिर एक बार रोमांटिक प्रेम को दिखाने वाले हैं.

4. दबंग 4

एक साल पहले सलमान खान के भाई और दबंग फ्रैंचाइजी के निर्देशक अरबाज खान ने ‘दबंग 4’ का कन्फर्मेशन दिया था. लेकिन फिलहाल ये प्रोजेक्ट शुरुआती स्टेज पर है.

5. एटली के साथ बिग बजट फिल्म

एटली और सलमान खान एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए एक साथ आए हैं. लेकिन बजट की वजह से वो प्रोजेक्ट डिले हो रहा है. इस बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा है कि एटली बहुत ही ग्रैंड प्रोजेक्ट कर रहा है और इसलिए उसे शुरू होने में समय है.

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post