Hera Pheri 3 का काम कब होगा शुरू? प्रियदर्शन ने दिया ऐसा अपडेट, जिसे सुनकर फैन्स निराश हो जाएंगे!

यूं तो इस वक्त कई बड़ी फिल्मों के सीक्वल का इंतजार किया जा रहा है. लेकिन जिसके लिए फैन्स एक-एक दिन गिन रहे होंगे, वो है- 'हेरा फेरा 3'. इंडियन सिनेमा की इस कल्ट फिल्म का तीसरा पार्ट बन रहा है. एक बार फिर अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की जोड़ी दिखाई देने वाली है. लेकिन प्रियदर्शन ने फिल्म को लेकर जो अपडेट दिया है, उसे सुनकर आप निराश हो जाएंगे.

राजू, श्याम और बाबू भैया… इस जोड़ी को दोबारा बड़े पर्दे पर देखने का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अच्छी बात यह है कि तीनों साथ में एक बार फिर लौट भी रहे हैं. जिन बड़ी फिल्मों के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, उसमें Hera Pheri 3 शामिल है. प्रियदर्शन फिल्म बनाने का ऐलान कर चुके हैं. इंडियन सिनेमा की इस कल्ट फिल्म को लेकर प्रियदर्शन ने एक बड़ा अपडेट भी दिया है. लेकिन इसे सुनने के बाद आपके मुंह से भी एक बात निकलेगी

प्रियदर्शन ने क्या अपडेट दिया?

हाल ही में प्रियदर्शन ने ईटीवी से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, मैं काम शुरू करने की प्लानिंग कर रहा हूं. अगले साल तक हेरा फेरी 3 की स्क्रिप्ट पर काम शुरू करूंगा. फिल्म का तीसरा पार्ट बनाना काफी चैलेंजिंग है, क्योंकि लोगों को इस तीसरे इंस्टॉलमेंट से काफी ज्यादा उम्मीदे हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट पर ही अगर अगले साल काम शुरू होगा, तो सोचिए फिल्म 2027 तक भी रिलीज होगी या नहीं, कंफर्म नहीं कर सकते.

क्या मुश्किल काम है?

दरअसल फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन का कहना है कि, जनता को रुलाना या डर महसूस कराना आसान है. लेकिन डबल मीनिंग चीजों का सहारा लिए बिना प्योर, ह्यूमर वाली चीजों से हंसाना मुश्किल काम है. वो कई चीजों को लेकर कन्फ्यूज हैं. लेकिन उनका मानना है कि फिल्म की स्क्रिप्ट जब लिखी जाएगी, तो यह क्लियर हो जाएगा. ”जब मैं पेपर पर लिखूंगा, तब मुझे पता चल जाएगा. चैलेंज को फेस करते हुए मुझे अच्छी स्क्रिप्ट लिखनी है.”

अक्षय संग काम करने पर क्या कहा?

प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी काफी लकी साबित हुई है. कई फिल्मों पर साथ काम किया है. इस पर प्रियदर्शन ने कहा कि, अक्षय कुमार को उनपर काफी विश्वास है. जब वो फिल्म को लेकर कोर आइडिया शेयर करते हैं, तो ऐसा बहुत कम बार हुआ है जब अक्षय ने सवाल उठाया हो. वो सेट पर आते हैं, परफॉर्म करते हैं और चले जाते हैं. फिल्म को लेकर तगड़ा माहौल बना हुआ है.

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post