पहले बाप ने कार रेसिंग में झंडा गाड़ा अब बेटे की बारी, प्रोफेशनल ट्रैक पर अजीत ने 9 साल के अद्विक को सिखाई ड्राइविंग

साउथ सुपरस्टार अजीत ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्में की हैं. लेकिन वे फिल्मों के अलावा अपनी कार रेसिंग के शौक के लिए भी काफी मशहूर हैं. एक्टर अब अपने साथ-साथ अपने बेटे को भी कार रेसिंग की स्किल्स सिखा रहे हैं.

साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार अपनी एक्टिंग के साथ ही अपनी कार रेसिंग स्किल्स के लिए भी जाने जाते हैं. वे प्रोफेशनल कार रेसर हैं और कई उप्लब्धियां भी अपने नाम दर्ज कर चुके हैं. पिछले कुछ समय से वे कार रेसिंग के दौरान हुए एक्सीडेंट्स को लेकर चर्चा में रहे. लेकिन एक्टर खतरे से बाहर हैं और उनकी कार रेसिंग भी जारी है. एक्टर अब अपने साथ-साथ अपने बेटे को भी कार रेसिंग में ला रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज शेयर किए थे जिसमें वे अपने 9 साल के बेटे अद्विक को कार रेसिंग सिखाते नजर आ रहे हैं.अजीत की टीम ने एक्स हैंडल पर कुछ वीडियो शेयर किए जिसमें अजीत अपनी फैमिली संग हैं. इस दौरान वे अपने बेटे को पूरे प्रिकॉशन्स के साथ कार रेसिंग सिखाते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया- ‘अजीत और उनकी फैमिली को मीका गो कार्ट सर्किट में स्पॉट किया गया. रेसिंग पैशन का अद्भुत दृश्य. MIKA मद्रास इंटरनेशनल कार्टिंग अरेना और MIC मद्रास इंटरनेशनल को बहुत शुक्रिया.’ अब अजीत और उनके 9 साल के बेटे का चेन्नई से ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अजीत की बात करें तो वे हाल ही में अपनी कार रेसिंग टीम के साथ यूरोप दौरे से वापिस आए हैं.

वर्क फ्रंट पर क्या कर रहे अजीत कुमार?

वर्क फ्रंट की बात करें तो अजीत कुमार को साउथ इंडस्ट्री के बेस्ट एक्शन हीरो में से एक माना जाता है. 50 साल से ज्यादा की उम्र के बाद भी एक्टर अपनी फिटनेस का बहुत ख्याल रखते हैं. उनकी पिछली फिल्म विदमुयर्ची थी जिसे मगीज तिरुमेनि ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट तृशा कृष्णन नजर आई थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी थी. अब उनकी फिल्म गुड बैड अग्ली 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में प्रभु, प्रसन्ना, राहुल देव, अर्जुन दास और यूगी बाबू ने भी काम किया है.


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post