CID के ACP प्रद्यूमन यानी शिवाजी साटम बीते दिनों से काफी चर्चा में छाए हुए हैं. उन्हें लेकर खबरें आ रही हैं कि सीआईडी से अब उनका ट्रैक खत्म कर दिया जाएगा. अब दर्शकों को शो में ACP प्रद्यूमन नजर नहीं आएंगे. इन खबरों पर अब शिवाजी साटम ने चुप्पी तोड़ते हुए पूरा सच सभी को बताया है.
शिवाजी साटम ने लिया CID से ब्रेक
शो की शुरुआत से ही इसका हिस्सा रहे शिवाजी साटम ने बताया कि उन्हें ट्रैक के खत्म होने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. वह फिलहाल शो की शूटिंग नहीं कर रहे हैं. एक्टर की माने तो उन्होंने अपने बेटे के साथ समय बिताने के लिए मई में छुट्टी ली है, जो विदेश में रहता है. इसके अलावा एक्टर ने इस बार पर भी जोर दिया कि पिछले 22 साल से वो एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने का आनंद ले रहे हैं और सीआईडी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है
फैमली के साथ गुजारेंगे वक्त
शिवाजी साटम ये भी कहा कि अभी तक, मैं बस एक ब्रेक ले रहा हूं और अपने जीवन का आनंद लेने जा रहा हूं. मैंने कड़ी मेहनत की है और हर कोई एक ब्रेक का हकदार है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि वो इस बात को लेकर यकीन नहीं है कि अब उनका किरदार सीआईडी में फिर से नजर आएगा या नहीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीआईडी में बम विस्फोट में मारे जाने के बाद शिवाजी साटम के किरदार एसीपी प्रद्युमन का ट्रैक शो में खत्म हो जाएगा.
Post a Comment