अक्षय कुमार-अजय देवगन के बीच बुरे फंसे थे गुलशन ग्रोवर! नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली इस फिल्म से कर दिया था बाहर

गुलशन ग्रोवर ने खुलासा किया है कि अक्षय कुमार की एक फिल्म के लिए उन्हें अजय देवगन की नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म से बाहर होना पड़ा था. उन्होंने इसके पीछे की पूरी कहानी शेयर की. एक्टर ने बताया कि आखिरकार कैसे न चाहते हुए भी उन्हें फिल्म से बाहर होना पड़ा.

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार गुलशन ग्रोवर ने अपने चार दशक लंबे करियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं. कभी वो खूंखार विलेन बनकर छा गए तो कभी समाज को अच्छा संदेश देने वाले किरदार से फैंस के दिलों में बस गए. लेकिन उन्हें अपने करियर के दौरान कई फिल्में भी गंवानी पड़ी. गुलशन ने हाल ही में एक बातचीत में खुलासा किया कि उन्हें फिल्म ‘हेरा फेरी’ के चलते फिल्म ‘जख्म’ से हाथ धोना पड़ा था.गुलशन ग्रोवर ने खुलासा किया है कि अक्षय कुमार की सुपरहट फिल्म ‘हेरा फेरी’ के लिए उन्हें अजय देवगन की नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म ‘जख्म’ से बाहर होना पड़ा था. उन्होंने इसके पीछे की पूरी कहानी शेयर की. एक्टर ने बताया कि आखिरकार कैसे न चाहते हुए भी उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.

अक्षय की फिल्म के लिए अजय की मूवी से हुए बाहर

अजय देवगन और सोनाली बेंद्रे की फिल्म ‘जख्म’ साल 1998 में आई थी. वहीं अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की फिल्म ‘हेरा फेरी’ 2000 में रिलीज हुई थी. ‘हेरा फेरी’ में गुलशन ने एक अपराधी कबीरा का किरदार निभाया था. उन्होंने बताया कि वो उन दिनों दोनों फिल्मों पर साथ काम कर रहे थे. उन्होंने सुबह 7 से 12 बजे तक का टाइम ‘हेरा फेरी’ के लिए तय किया था. वहीं 1 बजे से उन्होंने महेश भट्ट और अजय देवगन की फिल्म ‘जख्म’ में सरदार की भूमिका निभाने के लिए जाना था.

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post