जसप्रीत बुमराह अभी नहीं खेल पाएंगे IPL, वापसी की तारीख बढ़ी, 10 अप्रैल तक लौट सकता है ये खिलाड़ी

जसप्रीत बुमराह की वापसी फिलहाल के लिए टल गई है. पहले उनके 1 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से जुड़ने की खबर थी, लेकिन अब उस तारीख को बढ़ा दिया गया है. बुमराह की वापसी को लेकर नई तारीख अभी निर्धारित नहीं की गई है.

जसप्रीत बुमराह का IPL 2025 में अभी खेल पाना मुश्किल लग रहा है. उन्हें लेकर नई अपडेट आई है, जिसके मुताबिक अभी उनकी वापसी पर अनिश्चाताओं के बादल हैं. वहीं एक और गेंदबाज आकाशदीप को लेकर खबर है कि वो 10 अप्रैल तक क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं. बुमराह को लेकर पहले खबर थी कि वो 1 अप्रैल से मुंबई इंडियंस को जॉइन कर लेंगे. मगर अब अपडेट है कि उनके कमबैक की तारीख अभी निर्धारित नहीं है. उनकी वापसी में मिड-अप्रैल तक का वक्त लग सकता है.

ऐहतियातन तौर पर बुमराह को और आराम

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह पूरी तरह से फिट हैं. लेकिन BCCI की मेडिकल टीम को लगता है कि तुरंत से उनके वर्कलोड को बढ़ाना फिर से खतरे को दावत देने जैसा हो सकता है. लिहाजा उन्होंने बुमराह को अभी और आराम देने का फैसला किया है. इस फैसले के पीछे इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज भी है, जो कि IPL 2025 के ठीक बाद होनी है.



0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post