अतुल्य भारत एक बड़ी पड़ताल आपके सामने लेकर आया है, जिससे आपकी आंखें खुलेंगी और साथ ही उस काले कारोबार से पर्दा उठेगा जो आपकी सेहत, आपकी जान का दुश्मन है। जी हां, अतुल्य भारत न्यूज़ की अंडर कवर टीम ने एक ऐसी तफ्तीश की है, जिससे मिलावटखोरों का सच सामने आएगा। काले बाज़ार के सामने लाचार सिस्टम नज़र आएगा। एक ऐसा सच जो आपके और आपके बच्चों की ज़िंदगी से जुड़ा है। आपकी थाली तक पहुंच रहा पनीर, असल में पनीर नहीं है। इसकी सच्चाई देखिए अतुल्य भारत के ऑपरेशन मिलावट में.. जिसे देखने के बाद आप पनीर खाने से पहले सौ बार सोचेंगे...
कहीं आप भी तो नहीं खिला रहे अपने बच्चों को धीमा जहर... ! | 'ऑपरेशन मिलावट' में अतुल्य भारत की पड़ताल
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment