श्री राम जानकी मंदिर का भूमि पूजन, जन सहयोग के माध्यम से होगा मंदिर निर्माण

झालावाड़: श्री महावीर सेवादल श्री राड़ी के बालाजी के तत्वावधान में रामनवमी पर श्री राम जानकी मंदिर का भूमि पूजन हुआ। श्री महावीर सेवा दल के अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि श्री पीपा पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर झंकारेश्वर त्यागी जी महाराज के सानिध्य में श्री राम जानकी मन्दिर का भूमि पूजन कार्यक्रम रविवार रामनवमी के अवसर पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया। जन सहयोग के माध्यम से मंदिर निर्माण करवाया जायेगा। मंदिर का प्रस्तावित नक्शा तैयार कर लिया गया है। 

कल सोमवार विजयदशमी के अवसर पर हर वर्ष की भांति रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमे मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर होगी। रावण दहन का विजय जुलुस में अखाड़े, आतिशबाजी, झांकिया, ढोल नगाड़ो के साथ सांय 3 बजे पंचमुखी बालाजी से पूजा अर्चना करने के बाद प्रारम्भ होगा। जो शहर के विभिन्न मार्गाे से होता हुआ राड़ी के बालाजी दशहरा मैदान पुहंचेगा। यहां 35 फिट का रावण दहन होगा। छिपाबदौड़ के शोरगार भव्य आतिशबाजी करेंगे और सांयकाल रावण दहन होगा

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post