झालावाड़ जिले में इन दिनों काले सोने की तुलाई का दौर जारी है। किसान अपनी अफीम की फसल को लेकर झालावाड़ के राधारमण प्रांगण में पहुंच कर तुलाई करवा रहे है। इसके लिए किसान सुबह से ही अपनी अफीम की फसल को लेकर झालावाड़ पहुंच जाते है और तुलाई के बाद मायूस घर लौट रहे है। अफीम किसानों की मांग है कि किसान को एक किलो अफीम की कीमत 1500 से 2500 रु दी जा रही है। साथ ही किसानों से 80 किलो अफीम डोडो को भी खरीदा जा रहा है, जिसकी कीमत 200 रु किलो किसानों को दिया जा रहा है। लेकिन किसानों की सरकार से मांग है कि अफीम की कीमत को बढ़ाया जाए और 10 हजार रुपये किलो कर दिया जाए। साथ ही डोडो की कीमत को एक हजार रुपये किया जाए। क्योंकि अफीम की फसल पैदावार में बड़ी दुश्वारिया है। चार माह तक बच्चों की तरह लालन पालन करना होता है। मौसमी बीमारी, चोरी, मौसम की मार उनको झेलना पड़ता है। सरकार जो अफीम को दाम दे रही हे वो काफी कम है।
अफीम तुलाई के लिए पहुँचे किसान, सरकार से कीमत खरीदी बढ़ाने की मांग
Atulya Bharat News
-
0
Post a Comment