मन्दसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है। नाबालिग लड़की के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखवाने जब वह थाने गये तो उन्हें लम्बे समय बिठाए रखा और टीआई धर्मेन्द्र शिवहरे ने उन पर समझोता करने का दबाव बनाया और रिपोर्ट दर्ज नहीं की।जिसकी शिकायत जब उन्होंने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से की, तब टीआई धर्मेन्द्र शिवहरे ने कहा कि हमने महिला पुलिस द्वारा मामले में कायमी की है और आरोपी नाबालिग होने से उसे रतलाम संप्रेषण ग्रह में भेजा गया है। वही लड़की के पिता का कहना है कि अगर तीन दिन में टीआई के ऊपर कार्रवाई नहीं हुई तो में मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना दूँगा।
Post a Comment