भवानीमंडी: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे जाने वाले लोगों के लिए सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया SDPI की भवानीमंडी इकाई के कार्यकर्ताओं ने कैंडल हाथ में लेकर सड़कों पर केंडल मार्च निकाला और हमले में मारे लोगो को श्रद्धांजलि दी। एसडीपीआई के झालावाड़ जिला संयोजक मोहम्मद आकिब ने कहा कि आतंकियों को जल्द पकड़ कर सज़ा दी जाए और इस आतंकवाद को किसी धर्म से नहीं जोड़ा जाए।
क्योंकि इस हमले के बाद कश्मीर की जनता ने देशभर से आए सभी पर्यटकों को मानवता का परिचय देते हुए खूब मदद की। कोमी एकता का परिचय दिया और कश्मीर में पर्यटकों की हिफाज़त भी कश्मीरी मुसलमानों ने करी। पर्यटकों की हिफाज़त के लिए कश्मीरी मुसलमानों ने खुद के सीने आगे किए और उनकी जाने बचाई। एक कश्मीरी नौजवान मुस्लिम लड़के सैयद हुसैन शाह ने पर्यटकों को बचाने के लिए आतंकी के हाथ से राइफल छीनी, तो आतंकी ने उसे भी गोली मार दी। आज वो कश्मीरी मुस्लिम लड़का भी हमारे बीच मौजूद नहीं हैं। वो अपने हिंदू भाइयों बहनों की जान बचाने में खुद शहीद हो गया।
Post a Comment