मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दुधाखेड़ी में 3 मई को 400 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे

मंदसौर 2 मई 25/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गरोठ, दुधाखेड़ी में 3 मई को 400 करोड़ 85 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे। इन निर्माण कार्यों के अंतर्गत 223 करोड 26 लाख रुपए की लागत से निर्मित शामगढ़ सुवासरा वृहद सूक्ष्म सिंचाई परियोजना (विस्तारीकरण) का लोकार्पण करेंगे। 60 करोड़ 3 लाख की ताखाजी सूक्ष्म मध्यम सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे। 7 करोड़ 71 लाख से निर्मित संयुक्त तहसील कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन गरोठ जिला मंदसौर का लोकार्पण करेंगे। 2 करोड़ 48 लाख की लागत से निर्मित मंदसौर जिले के शामगढ़- बोलिया मार्ग पर कंधारी नदी पर सुरजना नया से बगडावदा के बीच जलमग्नीय पुल का लोकार्पण करेंगे। 102 करोड़ 64 लाख से निर्मित होने वाले गरोठ बोलिया मार्ग पोलाडुंगर से चिकनिया, कुरलासी, चुगनी, दुधाखेडी माताजी, हरनावदा, टुंगनी, भानपुरा मार्ग का भूमिपूजन एवं 4 करोड़ 73 लाख की लागत से निर्मित होने वाले गरोठ शामगढ़ मार्ग से दादावाड़ी से हिंगोरिया मार्ग का भूमिपूजन करेंगे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post