सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किये,फिर भी गांवों में गहराया जलसंकट

झालावाड़ जिले के गंगधार उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों पेयजल संकट की स्थिति भयावह हो गई है। जलदाय विभाग की घोर लापरवाही और अनदेखी के कारण ग्रामीणों को पानी की बूंद- बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। मजबूरन ग्रामीण दूर-दूर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं, जिससे उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्हेल, नागेश्वर, सालरिया, रणायरा सहित 20 से अधिक गांवों में जलसंकट गहराया है। 

गागरिन परियोजना का कार्य वर्षों से अधूरा पड़ा है और कई गांवों में हैडपंप बंद पड़े हैं। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण करोड़ों रुपये की योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पा रही हैं। सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद क्षेत्र के लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान किया जाए।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post