पहलगाम हमले के आरोपी जिंदा नहीं बचेंगे: मंत्री दिलावर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर झालावाड़ पहुंचे

झालावाड़: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर संक्षिप्त दौरे के तहत झालावाड़ पहुंचे। मंत्री मदन दिलावर ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा, वहीं पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भी उन्होंने दावा किया कि गुनहगार बचेंगे नहीं।

दिलावर झालावाड़ में भाजपा के पूर्व कद्दावर नेता सत्यनारायण गुप्ता के निवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे। जहां से बाहर निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री का स्वभाव सभी जानते हैं, मोदी जी पहलगाम के गुनहगारों को धरती के किसी भी कोने में जिंदा नहीं छोड़ेंगे। वहीं उन्होंने अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार पर टिप्पणी करते हुए गहलोत सरकार को अलीबाबा चालीस चोर की सरकार करार दिया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के मंत्री जेल जा रहे हैं। वहीं 5 हजार करोड़ के घोटाले का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जब परते खुलेंगी, तो डोटासरा कैसे बचेंगे।दिलावर ने कहा कि गहलोत ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार अपनी मनमर्जी से कम कर रही है। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत कान खोलकर सुन लें, भाजपा कांग्रेस की तरह औछी हरकतें नहीं करती। पंचायती राज में जो पुनर्गठन हो रहा है, उसके लिए कानून- कायदे बनाए गए हैं, उन्ही के हिसाब से काम किया जाएगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post