डग: गंगधार उपखंड क्षेत्र के गांव साकरिया के ग्रामीणों ने गंगधार उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन सौंपकर डग में हुए शम्भुसिंह हत्याकांड में शामिल गिरफ्तार किए गए आरोपी फारूख खान के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि फारूख खान ने साकरिया में अवैध रूप से मकान बनाया है और उसके पास निर्माण के लिए कोई कानूनी दस्तावेज नहीं है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि फारूख खान के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त किया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटों के भीतर कार्रवाई नहीं कि तो वे धरना- प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
Post a Comment