झालावाड़: डग कस्बे में साम्प्रदायिक सौहार्द्र व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस व आरएसी पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में चिंरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मुकेश कुमार मीणा थानाधिकारी महिला थाना, सुरेन्द्र सिंह थानाधिकारी मिश्रौली सहित पुलिस व आर.ए.सी. के अधिकारी व जवान शामिल रहे।
फ्लैग मार्च के दौरान आमजन से कस्बा डग में गत दिनों हुऐ हत्याकाण्ड के सम्बन्ध में वार्ता व समझाईश कर आपसी द्वेष व मन- मुटाव भुलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द, शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं सोशल मीडिया पर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले पोस्ट व कमेंट्स साझा नहीं करने हेतु लोगों को समझाईश की।
Post a Comment