हरियालो राजस्थान के तहत नून हॉस्पिटल लगाएगा 1000 से अधिक पौधे, डॉ. रजत अरोड़ा ने किया पौधारोपण का शुभारम्भ

भवानीमंडी: हरियालो राजस्थान के तहत आगामी दिनों में नून हॉस्पिटल 1000 से अधिक पौधे लगाएगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ नून हॉस्पिटल के मेनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रजत अरोड़ा ने पौधा लगाकर किया। नून हॉस्पिटल के जनसम्पर्क अधिकारी प्रतापसिंह झाला ने बताया कि हरियालो राजस्थान के तहत हरित राजस्थान संकल्प के क्रम में राजस्थान राज्य प्रदुषण नियंत्रण मंण्डल के निर्देशानुसार नून हॉस्पिटल में एवं आसपास के क्षेत्र में 1000 से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। पौधारोपण शुभारम्भ में डॉ. रजत अरोड़ा, डॉ. रईस खान, डॉ. कासिम अली, डॉ. उमेश, डॉ. रीतू, डॉ. जयनारायण सिंह, सी.ए. मुदित गंभीर एवं नून हॉस्पिटल के स्टॉफ द्वारा छायादार पौधे लगाकर पौधारोपण किया गया। यह जानकारी हॉस्पिटल के जनसम्पर्क अधिकारी प्रताप सिंह झाला ने दी।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post