संविधान बचाओ आंदोलन: स्मार्ट मीटर की समस्या को लेकर SDM के नाम ज्ञापन सौंपा

भवानीमंडी: ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आदेशानुसार प्रदेश स्तर से लेकर ब्लाक स्तर तक संविधान बचाओ आंदोलन के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ही ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने ब्लाक अध्यक्ष रोड़ सिंह परमार की अध्यक्षता और विधानसभा प्रत्याशी चेतराज गहलोत के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया। ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता अख़्तर अली ने बताया कि आज जिस तरह केंद्र की भाजपा सरकार संविधान में तरह- तरह के बदलाव कर रही है। उससे इनकी मंशा का पता चलता है कि आने वाले समय में यह संविधान को पूरी तरह बदल न दे। देश का संविधान मूल रुप से डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रारूप समिति द्वारा जो तैयार किया गया है। उसमें देश के सभी नागरिकों को समान अधिकार प्राप्त है।

मूल संविधान में सभी धर्मों एवं जातियों को लेकर अपने-अपने अधिकार सुरक्षित है।

संविधान बचाओ कार्यक्रम के बाद सभी कार्यकर्ताओ एवं जनप्रतिनिधियों ने स्मार्ट मीटर को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रोड़ सिंह परमार, विधानसभा प्रत्याशी चेतराज गहलोत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय आसतौलिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश करावन, संगठन मंत्री कालु लाल सालेचा, मंडल अध्यक्ष बहादुर सिंह गुर्जर, रामचंद्र वर्मा, प्रताप सिंह चौहान,राम गोपाल पाटीदार, पार्षद ,हखिम ख़ान,हरीश राठौर,एडवोकेट लोकेश गुप्ता, गणेश सालेचा,चैन सिंह सिसौदिया,सुदिप सालेचा, अर्जुन सिंह माल खेड़ा,मोहन मेघवाल,गुमान सिंह, नेपाल सिंह,धीरप सिंह,राम सिंह धाकड़,राजू मेहर, दुर्गा शंकर,राम करण, अख़्तर अली, आंनद काला, पार्षद राजिक अंसारी राम बेरवा,सोभाग लौर,मान सिंह जुझारू,फरीद उद्दीन, अविनाश परमार,करूणा देवी,डाक्टर विकास पांडे,  दिव्यांश सैनी, प्रबल जैन,सतिश पोरवाल, हसीब चौधरी,चंद्रेश शर्मा, राकेश चांवला, पीरु लाल,शितल जैन, भैरूलाल चौधरी आदि उपस्थित रहे।


0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post