मूल संविधान में सभी धर्मों एवं जातियों को लेकर अपने-अपने अधिकार सुरक्षित है।
संविधान बचाओ कार्यक्रम के बाद सभी कार्यकर्ताओ एवं जनप्रतिनिधियों ने स्मार्ट मीटर को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रोड़ सिंह परमार, विधानसभा प्रत्याशी चेतराज गहलोत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय आसतौलिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश करावन, संगठन मंत्री कालु लाल सालेचा, मंडल अध्यक्ष बहादुर सिंह गुर्जर, रामचंद्र वर्मा, प्रताप सिंह चौहान,राम गोपाल पाटीदार, पार्षद ,हखिम ख़ान,हरीश राठौर,एडवोकेट लोकेश गुप्ता, गणेश सालेचा,चैन सिंह सिसौदिया,सुदिप सालेचा, अर्जुन सिंह माल खेड़ा,मोहन मेघवाल,गुमान सिंह, नेपाल सिंह,धीरप सिंह,राम सिंह धाकड़,राजू मेहर, दुर्गा शंकर,राम करण, अख़्तर अली, आंनद काला, पार्षद राजिक अंसारी राम बेरवा,सोभाग लौर,मान सिंह जुझारू,फरीद उद्दीन, अविनाश परमार,करूणा देवी,डाक्टर विकास पांडे, दिव्यांश सैनी, प्रबल जैन,सतिश पोरवाल, हसीब चौधरी,चंद्रेश शर्मा, राकेश चांवला, पीरु लाल,शितल जैन, भैरूलाल चौधरी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment